views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता भेरू लाल जटिया की डीपीसी से उप प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने के चलते विद्यालय स्टॉफ के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्य भार ग्रहण किया। विद्यालय स्टाफ के द्वारा तिलक लगा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। वही ग्रामीणों ने भी तिलक लगा हर्ष व्यक्त किया। जटिया विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता होने के साथ ही अपने अध्यापन कार्य में दक्ष कुशल है। इस अवसर पर भामाशाह दिनेश अग्रवाल ने नव उपप्रधानाचार्य को बधाई देते हुए उम्मीद भी कि निश्चित ही आपकी पदोन्नति से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसके साथ ही विद्यालय में कुछ समय से रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य के पद पर मोहनलाल कीर के पदभार ग्रहण करने से विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों में खुशी दिखाई दी। वर्तमान में विद्यालय में लगभग आवश्यक पदों की पूर्ति होने से ग्रामीणों ने मंत्री दक का आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर नाना लाल सुथार, भामाशाह दिनेशचंद्र अग्रवाल, लक्ष्मीलाल मेनारिया, लक्ष्मीलाल लोहार, कन्हैयालाल प्रजापत, किशन लाल , मांगीलाल सुथार
मनीष अग्रवाल, पिंकू शाकद्वीपी, लीलावती उपस्थित थे।