views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। घोसुंडा तालाब में जलकुंभी के अत्यधिक फैलाव से तालाब की स्वच्छता और जल संरक्षण पर असर पड़ रहा था। इस संबंध में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख
गब्बर अहीर से मुलाकात की और तालाब से जलकुंभी हटाने का निवेदन किया। जिला प्रमुख ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ तालाब का निरीक्षण किया और गब्बर अहीर के आग्रह पर जलकुंभी हटाने के लिए 1,20,000 रुपए की स्वीकृति तुरंत पास कर दी। इस राशि का उपयोग तालाब से जलकुंभी हटाने और जल स्तर व तालाब की स्वच्छता बनाए रखने के लिए किया जाएगा।
घोसुंडा के ग्रामवासियों ने जिला प्रमुख और गब्बर अहीर का धन्यवाद किया। ग्रामवासियों का कहना है कि जलकुंभी के हटने से तालाब का पानी साफ रहेगा और ग्रामीणों के पेयजल व कृषि कार्यों में मदद मिलेगी।
ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि तालाब की सफाई नियमित रूप से की जाएगी और भविष्य में जलकुंभी फैलाव पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि तालाब की निगरानी और स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।