views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद के सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र राहुल देव सिंह ने बताया कि यह महोत्सव आगामी 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक जिला मुख्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण भारत से 200 से अधिक स्टॉल स्थापित किए जाएंगे जिनमें प्राकृतिक एवं जैविक खाद्य उत्पाद, श्री अन्न व मसाले, तेल एवं औषधीय उत्पाद, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन, भारत के प्रसिद्ध खादी व हैंडीक्राफ्ट, इनडोर प्लांट्स, बोनसाई एवं फ्लोरल शो प्रदर्शित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान आरोग्य मेला भी आयोजित होगा, जिसमें एक्यूप्रेशर, एक्युपंचर, नशा मुक्ति, डिजिटल डिटॉक्स, ध्यान एवं विशिष्ट प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही देश के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण अनुकूल व संतुलित जीवन शैली अपनाने हेतु कार्यशालाएँ प्रतिदिन आयोजित होंगी।
महोत्सव में भारत के विभिन्न लोक कला केंद्रों से आए कलाकारों एवं लोक गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव बनेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों की उप-समितियाँ गठित करने के निर्देश दिए। पर्यावरणविद् अरविंद भट्ट ने कहा कि यह महोत्सव स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा और आमजन को भारतीय पद्धतियों की वैज्ञानिकता समझने का अवसर प्रदान करेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।