views
मूर्ति विसर्जन के साथ जवारा विसर्जन हुआ
सीधा सवाल। चिकारडा। मंगलवार को नवरात्रा पर्व के समापन के साथ ही डांडियों की खनक पर विराम लग गया । पिछले 10 दिनों से चिकारड़ा सहित क्षेत्र में माता रानी की पूजा अर्चना के साथ गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं झांकियां के कार्यक्रम जारी थे। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के साथ महा आरती तथा महाप्रसाद का आयोजन भी हुआ । अंतिम दिन कार्यक्रम में 10 दिन से लगातार चल रहे कार्यक्रम में कई प्रकार के आयोजन हुए थे। इन आयोजन में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । साथ ही कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई। अंतिम दिन गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के साथ छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी । इस कार्यक्रम को देखने के लिए चिकारड़ा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण महिला पुरुष बालक बालिकाएं युवक युवतियां भी पहुचे ओर कार्यक्रम का आनंद लिया । बुधवार को माता रानी सरोवर के लिए निकली । जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के मौके पर पंच पटेलो में शंकर लाल जाट, मांगीलाल जाट के साथ लक्ष्मी लाल गुर्जर ,भेरुलाल गुर्जर ,बद्री खंडेलवाल ,किशन नायक, अंबालाल लोहार ,नंदलाल लोहार, गोपीलाल गायरी, दिनेश लोहार, उदय लाल, हेमराज गायरी, पुष्कर गुर्जर , किशन लाल नायक , राजमल नलवाया , दलीचंद लोहार, लक्ष्मी लाल गायरी, पुष्कर गुर्जर ,कन्हैयालाल सुथार, मोतीलाल गुर्जर के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खंडेलवाल ने किया।