views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर में स्थित सौरभ माध्यमिक विद्यालय में नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। बच्चों को प्रेरित रूप से माता रानी की चित्रमय तस्वीर पर माल्यार्पण दीपक करके आरती हुई, इसके उपरांत बच्चों द्वारा मां के नवरूपो का शाब्दिक चित्रण कर महिमा बताई गई। संस्था प्रधान पप्पू सोनी ने बच्चों को प्रेरित किया गया कि धार्मिक पर्व- त्यौहार से हमारे जीवन में संस्कारों का निर्माण होता है।शक्ति और भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्र के अंतर्गत मां जगदंबे की आराधना, नकारात्मक प्रवृत्तियों पर विजय ,शरीर और मन को शुद्ध व एकाग्रता वृद्धि करने तथा सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के पावन उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक वातावरण एवं अनुशासन तथा एकता का परिचय देने वाला यह महापर्व जो की नारी शक्ति का सम्मान एवं सशक्तिरण की प्रेरणा देता है । इन पवित्र विचारों को ध्यान में रखते हुए गरबा नृत्य के माध्यम से मां जगदंबे की आराधना करने हेतु सौरभ सेकंडरी विद्यालय में विद्यालय की नन्ही-नन्ही मां स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया एवं सभी कक्षाओं के बालक बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया एवं माताजी को प्रसन्न करने हेतु सुंदर प्रस्तुतियां दी गई ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संस्थाप्रधान सहित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा महोत्सव में भाग लिया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित कर प्रसाद वितरण किया गया।