views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "स्वच्छता ही सेवा एवं गांधी जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की चित्तौड़गढ़ जिला इकाई द्वारा चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान पद्मिनी महल से लेकर कलिका माता मंदिर तक चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरे का संग्रहण एवं निस्तारण किया गया तथा कलिका माता मंदिर के बाहरी प्रांगण की धुलाई कर स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर केंद्र से भारत बरेठ एवं अन्य युवा स्वयंसेवक—ऋषभ चतुर्वेदी, प्रणिल चतुर्वेदी, भूमि चतुर्वेदी, अक्षिता चतुर्वेदी, साक्षी चतुर्वेदी, प्रितेश मालू, ऋषि सनाढ्य, शक्ति सिंह, रवि सिंह, प्रियल जैन एवं दीपक सोनकारिया—ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान करना रहा,जिसके चलते युवा स्वयंसेवक ऋषभ चतुर्वेदी ने दुर्ग पर मौजूद सभी को स्वच्छता का महत्व बताते हुए वक्तव्य दिया जिसमे विशेष तौर से माइक्रो प्लास्टिक कचरे के निस्तारण और उससे होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को लेकर जागरूकता पैदा करने की बात कही गई। अंततः वंदे मातरम एवं भारत माता के जय घोष के साथ इस विशेष अभियान को पूर्ण किया गया।