views
सीधा सवाल। बिनोता। सीबीईओ अरविंद कुमार मूंदड़ा के निर्देशानुसार 2अक्टूबर गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता विषयक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वर लाल मीणा के मुख्य अआतिथ्य एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति शिक्षक गोपाल तिवारी,अनिल शर्मा रहे। संगोष्ठी के मुख्यवक्ता उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत रहे।सरस्वती पूजन के बाद महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् व्याख्याता राधेश्याम शर्मा अध्यापक भंवरलाल मेघवाल,विद्यालय शिक्षक जसवंत कुमार वैष्णव ने अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया गया। मुख्यवक्ता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने वक्तव्य में गांधीजी एवं शास्त्रीजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुएं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने,घर परिवार सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई नियमित करने का संकल्प कराया। प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने स्वच्छता का महत्व बताते हुएं कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी का स्वच्छता मिशन का सपना विश्व में साकार होता दिख रहा है। मुख्य अतिथि प्रशासक ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,स्वास्थ्य ही सबसे बडा़ धन है।पहला सुख निरोगी काया। स्वच्छता संगोष्ठी में गोपाल तिवारी राधेश्याम शर्मा भंवरलाल मेघवाल जसवंत कुमार लक्षिता कुमावत वैष्णव मयंक कुमावत इशिका सोनी ने विचार रखे।संगोष्ठी में रघुपति राघव राजा राम , साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल...के गीत भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। संगोष्ठी का समापन कल्याण मंत्र से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय परिसर, सार्वजनिक स्थलों की,जनप्रतिनिधियों कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने साफ सफाई की। संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान में स्थानीय विद्यालय के दीपक रेगर रितेश जटिया मयंक कुमावत भेरू सिंह भंवर सिंह प्रिया हरिजन चंदा रेगर खुशबू कुमावत गुड़िया मीणा अंगूरबाला रावत जिन्नत मंसूरी अनीशा मेनारिया दुर्गा रेगर लक्षिता कुमावत अनीशा कुमावत रीना कुमावत साक्षी तेली ने अभियान को सफल बनाने में अतुलनीय सहयोग किया। संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राधेश्याम शर्मा ने किया। स्वच्छता अभियान के प्रभारी भंवरलाल मेघवाल ,जसवंत कुमार वैष्णव के नेतृत्व में स्वच्छता कार्य करवाया।उप प्रधानाचार्य ने देवेंद्र सिंह शक्तावत ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।