views
सीधा सवाल। बस्सी। वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष मनाए जाने वाले वन्यजीव सप्ताह का 71वां आयोजन इस वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है। गुरुवार को इसका शुभारंभ वन्यजीव अभयारण्य बस्सी की मेघपुरा चौकी पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यशवंत कंवर, सहायक वन संरक्षक (वन्यजीव अभयारण्य बस्सी) ने की। इस अवसर पर नरेन्द्र विश्नोई (क्षेत्रीय वन अधिकारी, बस्सी), अर्जुन कुमार (क्षेत्रीय वन अधिकारी, मृग वन दुर्ग चित्तौड़गढ़), अभयारण्य के कर्मचारीगण सहित मुख्य अतिथि गोपाल चौबे (बस्सी मंडल अध्यक्ष), पूर्व प्रधान सी.पी. नामधराणी, उप सरपंच सोहनलाल खटीक, समाजसेवी तुलसीराम वैष्णव व जगदीश भाड़, पंचायत समिति सदस्य छोटूलाल धाकड़, राजगढ़ सरपंच कैलाश चन्द्र प्रजापत और विभिन्न ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इस बार वन्यजीव सप्ताह की थीम “Human-Animal Coexistence” (मानव-पशु सह-अस्तित्व) रखी गई है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मनुष्य और वन्यजीवों का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व जरूरी है। संसाधनों और स्थान को साझा करना, मानव गतिविधियों से होने वाले टकराव को कम करना और वन्यजीवों के आवास की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
शुभारंभ अवसर पर मेघपुरा चौकी परिसर में श्रमदान भी किया गया। आने वाले दिनों में स्थानीय विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं, वन भ्रमण तथा योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।