views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ ग्राम सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत गंगरार उपखंड की उण्डवा ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित शिविर के दौरान राजस्व विभाग की पहल से वर्षों पुराना पारिवारिक भूमि विवाद सुलझाया गया।
प्रार्थी परिवार के सदस्यों के बीच खेत की जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से मतभेद चला आ रहा था। आपसी सहमति न बनने से मामला वर्षों से लंबित था और परिवार न्यायालय के चक्कर काटने को विवश था।
शिविर में उपस्थित तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी ने सभी पक्षों को बुलाकर धैर्यपूर्वक समझाइश दी। सक्रिय संवाद और राजस्व अधिकारियों के प्रयासों से अंततः परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से विभाजन पर राजी हो गए। मौके पर ही सहमति पत्र तैयार कर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए गए और विधिक प्रक्रिया के तहत विभाजन आदेश जारी कर दिया गया।
इस प्रकार वर्षों पुराना विवाद समाप्त होकर परिवार को राहत मिली। अब प्रत्येक सदस्य को स्पष्ट एवं न्यायोचित हिस्सा मिलने से आपसी रिश्तों में सौहार्द बढ़ा और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पारदर्शी व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित हुआ।
लाभार्थियों ने प्रशासन एवं राजस्व विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह शिविर नहीं होता तो उन्हें लंबे समय तक भटकना पड़ता। इस पहल ने न केवल परिवार को राहत दी बल्कि ग्राम समाज में भी सद्भाव और विश्वास का वातावरण स्थापित किया।