views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम उमण्ड के आसावरा माता मेले में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव मुख्य अतिथि एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष भंवर लाल माली ने की। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया,मेला समिति के संरक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि आसावरा माता क्लब उमण्ड टीम विजेता रही तथा मोरजाई टीम उप विजेता रही। संपूर्ण प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मोरजाई टीम के अर्जुन जाट बेस्ट डिफेंडर तथा उमण्ड टीम के बेस्ट रेडर विनोद कुमार रहे। कमेटी द्वारा सभी को पारितोषिक व प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव मेला कमेटी एवं समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अच्छा प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी एवं संस्कारवान शिक्षा लेते हुए समाज में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। अंत में अध्यक्ष भंवर लाल माली ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में कमेटी के प्रमोद जैन, अतुल जैन, माधव लाल गुर्जर, गणपत सिंह, राजमल कुमावत, गोवर्धन माली, माधव लाल गाडरी आर सी सी, दीन दयाल शर्मा, टोलू गाडरी, विष्णु सेन, रवि वैष्णव, सुभाष वैष्णव, महेश सेन, रमेश जाट, किशन माली, प्रकाश वैष्णव, मिठू लाल गाडरी, जगदीश मेघवाल,प्यार चन्द्र नायक आदि उपस्थित रहे।