views

सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र में रात्री के समय मकान के अंदर घुस कर सरिए नुमा हथियार के बल पर महिला के साथ दुष्कर्म कर जेवरात की मांग कर परिजनो के साथ मारपीट कर फरार होने के मामले में आरोपी को राशमी थाना पुलिस ने घटना के 12 घंण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पुलिस थाना राशमी पर पिड़िता महिला ने अपने पति व परिजनो के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट देकर बताया कि गत रात्री के समय में एक आरोपी ने मकान में प्रवेश कर मकान के कमरे में सोती हुई महिला के साथ सरिये नुमा हथियार के बल पर जैवरात की मांग कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा पिड़िता का पति मकान के बाहर होने से मकान के अंदर आने पर पिड़िता के पति के द्वारा हो हल्ला होने पर मकान के अंदर सो रहे पिड़िता के जेठ व जेठानी के जागने से आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उनके साथ गम्भीर मारपीट कर उक्त आरोपी गांव से फरार हो गया था। जिस पर थाना राशमी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। मामला धर्म विशेष का होने से सामाजिक संगठनो द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी राशमी प्रेम सिंह उ०नि० पुलिस थाना राशमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम कानि. रमेश, नानूलाल, गोपीराम व डीएसटी के कानि. राजदीप द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश की जाकर घटना के 12 घण्टे के अंदर आरोपी राशमी थानांतर्गत भीमगढ़ निवासी 31 वर्षीय आरिफ मोहम्मद पुत्र मुबारिक हुसैन निलगर को डिटेन कर प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में कानि. नानूलाल व राजदीप का विशेष योगदान रहा।