views

सीधा सवाल। कानोड़। नगर के प्रसिद्ध चामुण्डा माता शक्ति पीठ मंदिर मेला प्रांगण में बुधवार को रात्रि सवा ग्यारह बजे जय श्री राम के उद्घोष के साथ दशानन रावण के तीस फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया।
मंदिर विकास समिति की ओर से यहां दो दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन किया गया। दशानन रावण के विशाल पुतले को भारतीय जनता पार्टी पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली व वर्तमान मण्डल अध्यक्ष हरेन्द सिंह राव ने संयुक्त रूप से अग्नि के हवाले किया। पुतले को आग लगाने से पूर्व व बाद में उपस्थित मेलार्थियों ने जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए।
इस से पूर्व सांय चार बजे से श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां दी। छ:बजे सायं माता की शोभायात्रा सरवर स्नान के लिए ब्रहमसागर तालाब पंहुची। मेलार्थियों ने दिन भर मेले का आनन्द लेते हुए झुलों का , चाट पकोड़ियां खाने का, कुल्फी चुसने का मजा लिया वही महिलाओं ने घरेलु सामान सहित श्रृंगार प्रसाधन खरिदने में रूचि ली।