views
हर गली मोहल्ले में बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर जला रावण
सीधा सवाल। चिकारड़ा। दशहरे के अवसर पर चिकारड़ा कस्बे में ग्रामीण बालको द्वारा गली मोहल्ले में रावण का बूत बनाकर दहन किया गया। कस्बे के गली मोहल्लों के बालकों द्वारा पहली बार ग्रामीणों से चंदा एकत्रित करते हुए रावण का बूत बनाया । यहां यह बता दे की बालकों का उत्साह और उमंग देखने लायक थी । बालकों द्वारा वानर का रूप धारण रावण के बूत के पास खुशियां मना रहे थे । ओर हर बालक के चेहरे पर मुस्कान और खुशी की लहर थी यह भी बता दे की जिन बालकों द्वारा उत्साहपूर्ण जो कार्य किया जा रहा था उनकी उम्र महज 10 से 15 साल के बीच रही होगी। कस्बे में पिछले तीन दशक से पूर्व रावण जलाने की परंपरा थी लेकिन धीरे-धीरे अतीत में खो गई। हालांकि गत वर्ष बालकों का प्रयास रहा था। इस वर्ष बालकों का प्रयास रंग लाया और गली मोहल्ले में रावण जलाने जैसी परंपरा शुरू की। रात्रि 8:00 बजे से 10:00 के बीच सांवलिया जी चौराहा अग्रवाल मोहल्ला गणपति चौक हनुमान मंदिर परिसर के साथ अन्य स्थानों पर भी रावण जलाने की परंपरा निभाई गई। यहां यह भी बतादे की बालको के साहस ग्रामीणों ने इन नन्हें बालकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालकों ने सनातन के प्रति लगाव रखते हुए एक अतीत में खोई नई परंपरा का पुनः उदय कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर हनुमान वाटिका के स्थान पर सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही तो । गली मोहल्ले में गली मोहल्ले के ग्रामीण उपस्थित रहे।