views
सीधा सवाल। कपासन । केंद्र सरकार की तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी परियोजना नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल सीड योजनान्तर्गत किसानों को सरसों का उन्नत किस्म आरएच 1706 का प्रमाणित बीज संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा के निर्देशानुसार निःशुल्क वितरण किया। रमेश चंद्र आमेटा परियोजना अधिकारी एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी (शष्य) चित्तौड़गढ़ ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल सीड योजना में क्षेत्र में तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड माध्यम से राशमी, कपासन, भोपाल सागर पंचायत समिति क्षेत्र के किसानों को रबि फसल सीजन में राज सीड्स सरसों का प्रमाणित उन्नत किस्म का बीज 1500 हेक्टेयर भूमि पर 60 क्विंटल सरसों का बीज जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार है कार्यक्रम की संपूर्ण क्रियान्वित संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा के निर्देशानुसार जा रही है जो क्षेत्र के किसानों को निःशुल्क वितरण को शनिवार को सहायक निदेशक हीरालाल सालवी कपासन ने विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी कपासन में शुरू किया गया तथा उपस्थित किसानों को सरसों की बुवाई से लेकर कटाई तक की संपूर्ण जानकारी दी।
वीसीपी रतन लाल कीर ने बताया कि किसान को निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, जन आधार, जमीन की खाता नकल, सॉइल हेल्थ कार्ड, या मिट्टी का नमूना संबंधित कृषि पर्यवेक्षक की अनुशंसा प्रमाण पत्र बनाकर राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अंबेडकर बस स्टैंड राशमी, विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी पंचायत समिति के सामने कपासन, सहकारी समिति अकोला आदि बीज वितरण केंद्र है जहां से किसान अपने संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करके निःशुल्क बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को एक हेक्टर भूमि पर 4 किलो व 0.5 सेक्टर भूमि पर 2 किलो बीज नियम अनुसार वितरण किया जा रहा है। इस दौरान कृषि अधिकारी प्रशांत जाटोलिया, सहायक कृषि अधिकारी पारसमल रेगर, कृषि पर्यवेक्षक कमलेश गाडरी, सरोज कुमारी, मनीषा गौड, तमन्ना जाट, विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी कैशियर अनिल कुमार जैन, भेरुलाल व्यास आदि की उपस्थिति में वितरण किया गया।