views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्राचार्य प्रो. हेमेंद्रनाथ व्यास ने बताया कि इस वर्ष देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 72 जिलों में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक बालकृष्ण लड्डा ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में जिले के 18 से 25 वर्ष के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। इस वर्ष का विषय है "आपातकाल के 50 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक" । इच्छुक प्रतिभागी माय भारत पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला स्तर आयोजन 13 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच होगा। आयोजन की विस्तृत सूचना और पत्रक जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिला स्तर पर रहे टॉप 10 अभ्यर्थी 25 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले राज्य स्तर पर जिले का नेतृत्व करेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी जिला युवा अधिकारी योगेश चरण एवं महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्डा से संपर्क कर सकते हैं।