views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर मे पतंजलि हरिद्वार द्वारा संचालित जिला चित्तौड़गढ़ पश्चिम भाग का ऑनलाइन महिला सहयोग शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं ।
संस्थान महामंत्री नर्बदा शर्मा के अनुसार विगत मंगलवार से चल रहे 15 दिवसीय ऑनलाइन शिविर के अंतर्गत प्रतिदिवस महर्षि स्वामी रामदेव, मुख्य केंद्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया और आचार्य बालकृष्ण, राज्यप्रभारी विजय लक्ष्मी के मार्ग दर्शन में मंत्रोच्चार द्वारा सहयोग शिक्षक मे विविध कार्यक्रम का आयोज़न हो रहा हैं। राज्य संवाद प्रभारी पश्चिमी राजस्थान श्यामा सोलंकी के अथक प्रयासों एवं निर्देशन में संचालित शिविर में चित्तौड़गढ़ प्रभारी सरस्वती शर्मा भीलवाड़ा प्रभारी नीरा मेहता एवं सभी तहसीलो की प्रभारी बहनो, कर्मठ कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस प्रशिक्षण शिविर मे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को विविध विषय विद्वानो एवं विदुषी बहनों द्वारा विभिन्न विषयों पर परिदिवस सायंकालीन बौद्धिक सत्र में विषयानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत पतंजलि राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी ने संगठन संरचना एवं कार्य प्रणाली पर, आर्यसमाज के कर्मठ सदस्य एडवोकेट रतनलाल राजोरा ने यज्ञ (अग्निहोत्र) एक समग्र आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक क्रिया, महिमा,लाभ,यज्ञ विधि, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश शर्मा ने षट्कर्म क्रियाओं को उपकरण सहित विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह जया आंजना डॉक्टर वेलनेस सेंटर निम्बाहेड़ा ने पंचकर्म की क्रियाओं को कब कैसे व लाभ विस्तार से बताया। संस्थान तहसील प्रभारी प्रीति चेजारा ने बताया की शिविर में डूंगरपुर,बालोतरा, जालौर उदयपुर,बाड़मेर,सिरोही,नागौर जोधपुर,जैसलमेर ओर प्रतापगढ़ के पदाधिकारी सहित जिले भर से प्रबुद्ध जन भाग लेकर शिक्षण प्रशिक्षण ले रहे हैं।