views
सीधा सवाल। बेगूं। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत मेघनिवास और सामरिया में शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के लिए निर्देशित किया। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर शनिवार को मेघनिवास और सामरिया में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, प्रधान नारूलाल भील की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने स्कूली छात्र छात्राओं से रूबरू होकर विद्यालय में किसी प्रकार की समस्या और अध्यापन कार्य के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। शिविर में एसडीएम अंकित सामरिया, तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, भूमि विकास बैंक उपाध्यक्ष मदनगोपाल धाकड़, सामरिया सरपंच हीरालाल गुर्जर सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।