views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय बेगूँ में 4 अक्टूबर शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन कैलाशचन्द्र शर्मा, जिला सचिव विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव दीपक अग्रवाल, जिला सदस्य सुरेन्द्र अग्रवाल, गोपाल दाधीच, विजय प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। निर्णायक जिला विज्ञान प्रभारी संजय बैरागी, अंकित उपाध्याय के सानिध्य में आयोजित हुए विज्ञान मेले में विज्ञान प्रदर्श गणित प्रश्न मंच में 126 भैया–बहिनो नें भाग लिया। बताया गया कि विज्ञान मेले की पूर्व तैयारी को लेकर 3 अक्टूबर से जिला विज्ञान प्रभारी सहित संयोजक भगवतीलाल शर्मा, केदार प्रजापत, बाबूलाल धाकड़, गायत्री पाराशर एवं विद्यालय परिवार ने भागीदारी निभाई। विज्ञान मेले के तहत प्रश्न मंच मे प्रथम स्थान आ.वि.म. बेगूं, पत्र वाचन में विकास धाकड, गोलवकर नगर चित्तौड़गढ रहे। विज्ञान मेले में बेगूं, गंगरार, निम्बाहेडा, भदेसर, भादसोडा, वि.नि. गाधीनगर सहित विद्यालयों के भैया बहिन उपस्थित थे।