views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में आकाशीय बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। इसके साथ ही शुक्रवार को हुई बरसात ने क्षेत्र में कोराहम मचा दिया खेतों में पड़ी सोयाबीन की फसले पानी से तरबतर होते हुए खेतों से पानी बाहर निकल पड़ा। तो कस्बे में शुक्रवार को बरसात ने कोई जोर नहीं दिखाते हुए हल्की-फुल्की बरसात की लेकिन शनिवार को शाम 4:00 बजे के आसपास जमकर बारिश की जिससे गली मोहल्ले में पानी भर गया वहीं खेतों में पानी बह बाहर निकल पड़ा। यहां यह बता दे की अग्रवाल मोहल्ले में पिछले लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से गलि में एक-एक फिट पानी भर जाता है। इसके साथ बाजार के मुहाने पर भी पानी भरने से ग्रामीणों को पानी में होकर गुजरना पड़ता है । किसान भेरूलाल की माने तो इस बरसात से जहां एक और किसानों को मुगफली निकालने में सहायता मिलेगी वही सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। तो इससे मक्का की फसल भी अछूती नहीं रही। आधा घंटा तक जमकर बरसने से तापमान में कमी आई। चारों ओर ठंडी लहर चलने लगी।