views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के अंबे माता पहाड़ी पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) संगठन के नेतृत्व में आयोजित माँ अंबे गरबा महोत्सव का समापन शस्त्र पूजन और स्नेह मिलन समारोह के साथ हुआ।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मिथुन माली, प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत, खंड अध्यक्ष ऋतिक सोनी, ऋतुराज शक्तावत और खंड प्रभारी रामनिवास कुमावत के सानिध्य में शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अपर्णा पहनाकर किया गया।
समारोह में खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, मंत्री अशोक माली, सेवा प्रमुख सुरेश लखारा, किशन गायरी, बंटी गायरी, भवानी गायरी, गो रक्षा प्रमुख देवीसिंह राजपूत, हर्षित सोनी, कुलदीप सोनी, दीपक रैगर, लक्की नायक, विजयसिंह, तेजसिंह, शक्तिसिंह, अरविंदसिंह, सुनील नागरची, दीपेश सुथार, मनोज कुमावत, रवि लखारा, करणसिंह, भूरा, उज्ज्वल प्रजापत, गौतम पराशर, विनोद प्रजापत, विष्णु, शिवम भांबी, ऋतिक जटीया, चतरसिंह, मेहुल खटीक, सुरेशसिंह, हरिओम लखारा सहित बजरंग दल परिवार के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।समापन अवसर पर मां अंबे के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।