views
सीधा सवाल। कनेरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा की दो बालिकाओं का चयन हुआ है।
विगत वर्ष संविधान दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता "वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की उपयोगिता" शीर्षक पर निबंध लेखन में राउमावि कनेरा की बालिका नेहा धाकड़ पुत्री शांतिलाल धाकड़ ने प्रथम स्थान एवं पूजा धाकड़ पुत्री भेरूलाल धाकड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से तीन-तीन बालिकाओं का चयन किया गया है। राज्य स्तर पर 35 जिलों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली कुल 105 बालिकाएं इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगी। राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता"भारत के सामाजिक,आर्थिक विकास के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान' शीर्षक पर 7 अक्टूबर को कनोडिया महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जवाहरलाल नेहरू मार्ग जयपुर में आयोजित होगी।इस उपलब्धि पर निवर्तमान प्रधानाचार्य शौकीन लाल धाकड़, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार धाकड़, उप प्राचार्य रामेश्वर लाल बागतलिया, निर्भय राम धाकड़ एवं स्टाफ साथियों द्वारा हर्ष व्यक्त कर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।