views
सीधा सवाल। कनेरा। राजस्थान भील विकास समिति कनेराघाटा द्वारा रविवार पांच अक्टूबर को राणा पूंजा जयंती मनाई गई । आदिवासी भील समाज के मुगलों से युद्ध में वीरगति प्राप्त राणा पूंजा भील जिसकी प्रतिमा कनेरा से मनोहर खेड़ी मार्ग स्थित शबरी आश्रम में प्रतिमा गत वर्ष स्थापित हुई,परिसर में राणा पूंजा जयंती कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित कर नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात समाजजनों के समक्ष शिक्षा के क्षैत्र में समाज को आगे बढ़ाने , मृत्यु भोज कार्यक्रम में पैरावनी बंद करने के लिए प्रस्ताव रखे , जिस पर सभी ने सहमति जताई। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष बालुराम भील दीपपुरा ,नाथूलाल अध्यापक, राजेश भंगूरा कनेरा,मोहन लाल पूर्व सरपंच ,सुरेश, मांगीलाल बागेडा घाटा,बाबूलाल, माधूलाल पटीयार ,रतन बोरी माता ,अजय मेलाना ,अंबालाल मनोहर खेड़ी, प्रहलाद भुवानिया खेड़ी ,देवीलाल ,भरत सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।