views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बेगूं एवं महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीरा केंद्र बेगूं के तत्वाधान में तारा संस्थान उदयपुर द्वारा रविवार को नगरपालिका के नेहरू उद्यान में बेगूं के वरिष्ठजनों का उपरना और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान तारा संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को लेकर तारा संस्थान की आरती चित्तौड़ा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिवलाल शर्मा एवं सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा नेत्र दान की घोषणा की गई। बताया गया कि इस प्रकार के समारोह में पहली बार किसी व्यक्ति द्वारा नेत्रदान की घोषणा की गई, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होगा। समारोह में करीब 16 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीरा केंद्र की चेयरपर्सन किरण पगारिया, राधा मंत्री, चन्दना लुहाड़िया के साथ महावीर इंटरनेशनल अहिंसा केंद्र की वीरा बहिनें उपस्थित थी। इसके साथ ही पेंशनर समाज उपशाखा बेगूं अध्यक्ष रामचंद्र पंचोली, महामंत्री रमेशचंद्र कोली, संगठन मंत्री कमलेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित, ओमप्रकाश शर्मा, गोपालकृष्ण शर्मा सहित पेंशनर समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन तारा संस्थान की आरती चित्तौड़ा और पेंशनर समाज उपशाखा संगठन मंत्री कमलेश उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।