views
सीधा सवाल। कपासन। जिला प्रशासन बाल अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ एवं दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी द्वारा आर. एन. टी. महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफगण को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस.एन.ए. जाफरी ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ के सहायक निदेशक ओ. पी. तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अकादमीक निदेशक शिवनारायण शर्मा की अध्यक्षता में समाज कल्याण सप्ताह के तहत महिला कल्याण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता सहायक निदेशक ओ. पी. तोषनीवाल ने भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकार विषय पर अपने विचार रखते हुए सरकार द्वारा महिला कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया तथा राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार एवं बाल विवाह जैसी बुराईयों की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अकादमीक निदेशक शिवनारायण शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय नारी की दशा एवं दिशा पर विचार रखतें हुए कहा कि जहां एक तरफ भारत में नारी सशक्तिकरण का गुणगान हो रहा है वहीं दूसरी ओर सामाजिक बुराईयों ने नारी को परतंत्रता की जंजीरों में जकड रखा है।
संगोष्ठी के पश्चात अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया। जिसके तहत आम, नीम, पीपल, अशोक, इमली, अमरूद, जामुन, वट आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर कृषि डीन प्रो. एल. के. दशोरा, प्रो. एस. एल. मूंदडा, डॉ. मोनिका जैन आदि उपस्थित थे।