views
रामस्नेही संप्रदाय का चातुर्मास संपन्न होने पर की घोषणा
सीधा सवाल। कपासन। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री कीमत रामजी महाराज का चातुर्मास संपन्न हो गया। इस अवसर पर स्थानीय रामद्वारा ट्रस्ट ने हर महीने दस जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान करने का संकल्प लिया है। यह संकल्प संत श्री राम प्रसाद जी महाराज बड़ौदा वाले के सानिध्य में लिया गया।समापन समारोह में संत श्री राम प्रसाद जी महाराज के आह्वान पर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया। ट्रस्ट ने संत के हाथों ऐसे दस परिवारों को राशन किट और कपड़े वितरित कर इस पहल की शुरुआत की। श्री रामद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर सोमानी ने बताया कि संत श्री राम प्रसाद जी महाराज की प्रेरणा से हर महीने की पूर्णिमा पर दस गरीब परिवारों को भोजन किट दिए जाएगे।चातुर्मास समापन के अवसर पर नगर के नागरिकों द्वारा संत श्री कीमत राम जी महाराज को भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर संत श्री राम प्रसाद जी ने कहा कि चातुर्मास में सत्संग करने से मन के संशय दूर हो जाते हे। राम का नाम गुरु का नाम सुखदाई हैं।इन्हें जपते रहे। आप सत्य पर टीके रहे सत्य घायल हो सकता है पराजित नहीं।कार्यक्रम में प्रभु लाल टेलर, गोपाल सुथार, निर्मल बागमार और ओम प्रकाश न्याती ने संतों का स्वागत किया। एवं राम प्रकाश सोमानी, अनिल बजाज, ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी सत्य नारायण सोमानी, माहेश्वरी समाज के अशोक कुमार काबरा, रविन्द्र सोमानी, ट्रस्टी अशोक सोमानी, चेतन सोमानी, अनिल कुमार सोमानी, अंकित सोमानी, प्रहलाद डाड, कमलेश डाड, सुनील डाड सहित सहयोगी भेरू लाल सोमानी, नरेश ईनाणी, हेमंत काबरा और श्री रामद्वारा महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहीं।