views
सीधा सवाल। राशमी। कस्बे के बनास नदी तट स्थित रोशनेश्वर महादेव प्रांगण में शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला सोमवार प्रातः 11 बजे शुरू हुआ। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मेला संयोजक एवं जीएसएस अध्यक्ष सुनील रांका ने बताया कि ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित हो रहे मेले का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट , भाजपा नेता सुरेश चंद्र सुवालका, सुरेन्द्र जीनगर के आतिथ्य में हुआ। इसके बाद प्रशासक बंशीलाल रेगर,ग्राम पंचायत सदस्य दिनेश सेन,एडवोकेट शम्भूलाल आचार्य,बाबू सालवी,शंकर लाल जीनगर,राजेश जीनगर की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत किया।महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजलता सुखवाल, देवेंद्र रेगर, सत्यनारायण आचार्य,भीमसिंह कितावत,सुरेश शर्मा,तुलसीराम रेगर,भूपेंद्र सुखवाल,रमेश कीर,गोविन्द सेन विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,महामंत्री लालू राम वैष्णव ने किया। दूसरी और ग्राम विकास अधिकारी जुगराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित हो रहे मेले में मंगलवार रात्रि स्वयं को भगवान मानने वाले दंभी हिरण्यकश्यप का पुतला जलाया जाएगा। रात्रि में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगें। इस अवसर पर मेले के दौरान हुई विविध प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरी ओर सोमवार को मेला परिसर में बड़ी संख्या में दुकाने पहुंच गई। मेले में लाइट,पानी,टेंट,साफ सफाई की व्यवस्था मेला कमेटी की ओर से की गई है। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मेले में डोलर,चकरी झूला भी पहुंच गए।