views
सीधा सवाल। राशमी।अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला पुष्कर की संविधान संशोधन कमेटी की बैठक रविवार को पुष्कर में धर्मशाला अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा जयपुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई अहम प्रस्ताव लिए गए। संरक्षक मोहनलाल आचार्य ऊंचा ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल के बजाय 3 साल करने, आगामी 4 वर्षों तक धर्मशाला की आय को अन्य कार्यों के बजाय धर्मशाला विकास एवं जीर्णोद्धार में ही खर्च करने ,अधिकतम दो बार अध्यक्ष रहने के बाद संस्था के किसी भी पद पर चुनाव नहीं लड़ने, सदस्यता शुल्क बढ़ाने, धर्मशाला सम्बंधित कोई भी शिकायत न्यायालय के बजाय हितैषी संरक्षक मंडल में करने, हितैषी संरक्षक बनने की राशि इक्कीस हजार से बढ़ाकर एक लाख इक्कयाव हजार करने, निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य करने,निर्वाचन प्रक्रिया में केवल अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के ही चुनाव करवाने एवं कार्यकारिणी के अन्य पदों पर मनोनयन करने के प्रस्ताव लिए गए।साथ ही उक्त प्रस्तावों को आगामी आमसभा में पारित करवाने का निर्णय लिया गया। सभा को पूर्व अध्यक्ष स्वरूप बाड़मेर, सचिव सत्यनारायण कोटड़ी ने भी संबोधित किया। संरक्षक मोहनलाल ऊंचा एवं उपमंत्री लक्ष्मीलाल कपासन ने भी संशोधन के सुझाव दिए।इस दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र करेडा, कोषाध्यक्ष अशोक जोधपुर, मंत्री महेश बागड़ी, भेरूलाल लाखोला, शांतिलाल उदयपुर, सत्यनारायण जयपुर, कमलेश,अनिल,सुनील सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।