views
सीधा सवाल। बिनोता।
भाजपा पश्चिम मंडल निंबाहेड़ा क्षेत्र में सोमवार को ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ। खेल महोत्सव के मंडल संयोजक राजेश जैन ने बताया कि पहले चरण में कारूंडा, फलवा, लसड़ावन, ढोरिया, मण्डला चारण, मिनाणा और बिनोता पंचायतों में वॉलीबॉल, कबड्डी एवं रस्साकशी जैसे खेलों का आयोजन हुआ।
मंगलवार को भगवानपुरा, गुड़ा खेड़ा, बाड़ी, नरसिंहगढ़, मरजीवी, कोटड़ी कलां, डलां और किशनपुरा पंचायतों में मैच आयोजित होंगे।
लसड़ावन में आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल मेघवाल ने की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कमलेश चावत मुख्य अतिथि और भूमि विकास निदेशक उदयलाल माली, जमनालाल जाट विशिष्ट अतिथि रहे।
निर्णायक मंडल में शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार सुयल, मोहित दीवान और बद्रीलाल जाट शामिल रहे। पंचायत स्तर पर विजेता टीमें अब मंडल स्तर पर पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कार्यक्रम में पंचायतों के संयोजक के रूप में कारूंडा में सुनिल जाट, नारायण बुनकर, फलवा में विशाल आमेटा, लोकेश जाट, लसड़ावन में जगदीश सालवी, हिमांशु जैन, ढोरिया में पुष्कर धाकड़, पुष्कर नायक, मण्डला चारण में नवलकिशोर, बिनोता में रिरिक जटिया, मिनाणा में अंकित सेन आदि की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर शांतिलाल डांगी, हीरालाल माली, महावीरदास, भावेश बम्ब, राहुल टांक, रतन माली, रोशन माली, चेतन जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।