views
विभिन्न लंबित मांगों के निस्तारण की रखी मांग
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, जयपुर के बैनर तले जिला शाखा निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी को उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति की निम्बाहेड़ा शाखा के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने विधायक कृपलानी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों को जिला कैडर में शामिल कर नियोक्ता निर्धारण किए जाने, ऋण पर्यवेक्षक के रिक्त पदों को समिति प्रबंधकों से ही भरने, भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा की बाध्यता समाप्त करने तथा बैंकों में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदों में प्रबंधकों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में संशोधन करने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं।
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे सहकारी कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा अध्यक्ष प्रकाश जैन, सुनील जैन, भरत सुथार, जितेन्द्र सिंह, दशरथ धाकड़, विक्रम सिंह, विष्णु धाकड़, प्रकाश डांगी, कन्हैयालाल जाट, अखिलेश मेनारिया, कमलेश गायरी, गोविंद दान, गोटूलाल गायरी, अर्पित शारदा, बालमुकुंद, हिरालाल गायरी, योगेश धाकड़, महेश, गोपाल सालवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।