views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अग्रवाल समिति चित्तौड़गढ़ तथा उसकी उपसमिति महिला समिति एवं युवा समिति का संयुक्त समीक्षा बैठक रविवार को अग्रसेन भवन, अग्रसेन नगर में आयोजित हुईा। बैठक में 22 सितंबर को आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के सफल आयोजन की समीक्षा की गई।
समिति अध्यक्ष राकेश गुप्ता सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुऐ अग्रेसन जयंति कार्यक्रम के निर्विघ्न एवं भव्य रूप से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष बसंत कुमार अग्रवाल ने महोत्सव का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में निर्धारित व्यय से कम होकर कुछ बचत भी हुई है। मितव्ययिता और सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए समस्त पदाधिकारियों ने आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट आयोजन की अपेक्षा जताई।
समीक्षा बैठक का संचालन समिति सचिव एस.डी. गुप्ता ने किया । समिति सरंक्षक डॉ. नेमीचन्द अग्रवाल ने समाज के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित बात करते हुए सामाजिक कार्यक्रमों की निरन्तरता पर जोर दिया। बैठक में महिला मंडल की अध्यक्षा राखी गर्ग और युवा मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी। बैठक पश्चात उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यो के लिए स्नेल भोज का भी आयोजन रखा गया।