views
सीधा सवाल। बस्सी। चितौड़गढ़ जिले की बस्सी मंडल के ग्राम पंचायत सोनगर में सोमवार को सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रधान देवेन्द्र कंवर ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार, सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन 6 से 9 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विजेता टीमें आगे चलकर उपखंड स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान मंडल सह संयोजक जगदीश सिसोदिया, ओबीसी मंडल अध्यक्ष रमेश धाकड़, सोनगर प्रिंसिपल, शारीरिक शिक्षक उमेश जयंत, रतन लाल सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। वहीं, ग्राम पंचायत संयोजक सत्यनारायण, जीवन सिंह, प्रकाश धाकड़, विनोद खटीक, रामलाल सुवालका, श्यामलाल मीणा, रतन रावल, तुलसीराम जोगी, नाना रावल सहित अनेक ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।
खेलों में जोश और उत्साह देखने लायक रहा।
क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता में सोकिया टीम विजेता रही, वहीं वॉलीबॉल में सोनगर ने बाजी मारी।
रस्साकशी बालिका वर्ग में सोनगर टीम विजेता रही, जबकि कबड्डी बालिका वर्ग में दिव्यांश पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों की सराहना की कि इस तरह के आयोजन से गांवों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है।