views
कार्यक्रम आयोजन को लेकर लिए विभिन्न निर्णय
सीधा सवाल। चिकारड़ा। इणा मीणा बावजी मित्र मंडल द्वारा एक बैठक का आयोजन मंदिर पर दीपावली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर की गई। बैठक को लेकर मित्र मंडल अध्यक्ष शुभम बोहरा द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय दीपो महोत्सव का आयोजन कस्बे के इणा मीणा बावजी मंदिर पर आयोजित होगा। आयोजित बैठक में कार्यकारीणी द्वारा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न चर्चाएं परिचर्चाएं करते हुए कार्यक्रम को सुदृढ़ तथा व्यवस्थित तरीके से करने को लेकर कार्य करने के टेंडर दिये गए। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था मंदिर के रंगाई पुताई माइक साउंड व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को देखते के बाद अंतिम दिन कवि सम्मेलन को लेकर भी स्थान निश्चित करने के साथ कवियों को भी आमंत्रित करने का कार्य शुरू किया गया। शुभम बोहरा अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शिव शंकर लखारा, प्रवीण कुमार ,भगवती लाल बोहरा ,प्रकाश गुर्जर,बिट्टू, मांगीलाल, नरेश जाट , दीपक , कन्हैयालाल सुथार, मोतीलाल गुर्जर के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।