views
थायरोकेयर लेब मुंबई और महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में सोमवार को विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब, मुंबई के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र द्वारा आयोजित 7 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन सी.एम. बोकडिया के मुख्य आतिथ्य और केंद्र अध्यक्ष अभय सिंह संजेती की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के वीर एवं वीरा केंद्रों के पदाधिकारी, सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर भगवान गणपति और भगवान महावीर स्वामी की आराधना कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस दौरान वीरा देशना केंद्र अध्यक्ष विनीता जैन, जॉन सचिव प्रवीण जैन, केंद्र सचिव सी.पी. जैन, प्रमिला बोहरा, प्रकाश पोखरना, सी.एम. रांका, पारस पोखरना, अनिल पोखरना, बसंती लाल मेहता, रतन संजेती, प्रकाश जैन, के.एम. मेहता, अलानूर खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के पास जैन धर्मशाला में किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
यहां उपस्थित जांच टीम मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर वायुयान के माध्यम से मुंबई स्थित थायरोकेयर लेब भेजेगी, जहां अत्याधुनिक तकनीक से जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
संयोजक मंडल ने बताया कि जो वरिष्ठ नागरिक शिविर तक नहीं पहुंच सकते, उनके घर से ही सैंपल लिए जाएंगे, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
70 प्रकार की जांचें — एक ही सैंपल से
शिविर में एक ही ब्लड सैंपल से पूरे शरीर की 70 जांचें की जाएंगी।
इनमें प्रमुख जांचें —
विटामिन B12, विटामिन D3, हिमोग्लोबिन, ब्लड सेल्स, शुगर एवरेज (3 माह की), थायराइड, लिवर, किडनी, हार्ट, गठिया, प्रोस्टेट और महिलाओं में कैंसर संबंधित रोगों की जांचें शामिल हैं।
इस शिविर के सफल आयोजन में महावीर इंटरनेशनल के अनेक केंद्र सहयोग दे रहे हैं —
वीरा देशना केंद्र, युवा केंद्र, अहिंसा वीरा केंद्र बेगूं, केंद्र बानसेन, भादसोड़ा, भदेसर, भीमगढ़, राशमी, पारसोली, छोटीसादड़ी, निंबाहेड़ा, पद्मिनी वीरा निंबाहेड़ा, पहुंना और गंगरार केंद्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।
महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन सी.एम. बोकडिया ने शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, और यह शिविर समाज के लिए एक वरदान साबित होगा।”
वहीं, केंद्र अध्यक्ष अभय सिंह संजेती ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जांच का लाभ लेने की अपील की।