views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। स्थित स्पोर्ट्स एरीना में राइज़ ऑफ़ स्पोर्ट्स एकेडमी का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस एकेडमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सुधाकर राव पंवार हैं, जो युवाओं को खेलों के माध्यम से नई दिशा और प्रेरणा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का आयोजन संगीत केशवराव भोसले कला, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद, राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सुधाकर राव पंवार के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में निंबाहेरा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष कमला मराठा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मुंद्रा, पूर्व पार्षद एवं विप्र संस्थान अध्यक्ष रेखा रानी तिवारी, तथा निंबाहेरा की जानी-मानी हस्ती सिम्मी जी खान
सम्मानपूर्वक उपस्थित रहीं। “थ्री मस्किटीयर्स इवेंट” से पंकज त्रिपाठी, सौरभ शर्मा एवं राहुल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इसी अवसर पर राइज़ ऑफ़ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले
“स्कौशल्यम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025” टूर्नामेंट के पोस्टर का भी भव्य विमोचन किया गया। यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी,
जिसके पंजीकरण (Registration) आज से प्रारंभ हो चुके हैं कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समारोह के अंत में स्पोर्ट्स एरीना ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।