views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
महासभा जिलाध्यक्ष संजय लोठ ने बताया कि जयंती पर मंगलवार 7 अक्टूबर को स्थानीय नेहरू पार्क में भगवान महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलित कर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान महासभा राष्ट्रीय मीडिया सेल के सहसंयोजक राजेश लोठ, प्रदेश संगठन सचिव घनश्याम लोठ, वाल्मकि समाज के वरिष्ठजन सत्यनारायण लोठ, मांगीलाल लोठ, रमेश गेंगट, ओमप्रकाश लोठ, सुरेश कोदली गुरूजी, शंकर लोठ, राजकुमार कण्डारा, चतर छपरीबंद, सागर लोठ, अमरदीप टांक, सोनु राठौड़, बाबुलाल कल्याणा, रतन कोदली, कुलदीप चंडालिया हरियाणा, मदन ऊँखलिया, अजय छपरीबंद, गोपाल बेनीवाल, पुष्पादेवी जमांदार, वन्दना लोठ जमांदार, मोहन छपरीबंद, सिकन्दर राठौड़, विजय चन्नाला सहित कई वाल्मीकि समाजजन मौजूद रहे।