views
ग्राम पंचायत स्तर पर कबड्डी, वॉलीबाल और रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन
सीधा सवाल। बिनोता। भाजपा पश्चिम मण्डल निम्बाहेड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का प्रथम चरण सोमवार को शुरू हुआ था, जो मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
खेल महोत्सव के दूसरे दिन पश्चिम मण्डल क्षेत्र की भगवानपुरा, गुड़ा खेड़ा, बाड़ी, नरसिंहगढ़, मरजीवी, कोटड़ी कलां और डलाँ किशनपुरा में कबड्डी, वॉलीबाल और रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं के मैच आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता टीम मंडल स्तर पर पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी।
मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह शक्तावत ने सांसद खेल महाकुम्भ के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पंचायत स्तर के संयोजक भगवानपुरा से रामप्रसाद धाकड़, देवीसिंह जी, गुड़ाखेडा से गोवर्धनसिंह, मुकेश, बाड़ी से नाथुलाल कुमावत, मुकेश, नरसिंहगढ़ से राजपालसिंह, पुष्कर धाकड़, मरजीवी से देवीसिंह आंजना, पारस धाकड़, कोटड़ी कलां से अर्जुन मेघवाल, गोपाल गायरी, डलाँ किशनपुरा से रघुनाथसिंह और कन्हैयालाल धाकड़ सहित भाजपा पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में ग्राम वासी, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।