views

सीधा सवाल। बेंगू। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार सचिव सुनील कुमार गोयल ने मंगलवार को उपकारागृह बेगूं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने रसोईघर, बैरक, शौचालय और स्नानागार की साफ-सफाई की जांच की। साथ ही बंदी रजिस्टर की भी समीक्षा की गई, जो कि उचित पाया गया।
सचिव ने सभी बंदियों को संचालित बंदी विधिक सहायता क्लिनिक के बारे में जागरूक किया। उन्होंने प्रत्येक कैदी से जेल में आने के कारण और उनके वकील की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें विधिक सहायता आवेदन पत्र भरने के लिए प्रेरित किया। यह कदम समाज के किसी भी तबके के कैदियों को जल्दी और उचित न्याय दिलाने की दिशा में उठाया गया है।
निरीक्षण के दौरान कारागार प्रमुख किशनलाल, पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, अधिवक्ता संदीप सेठीया और ताल्लुका सचिव लक्षिता पालीवाल भी उपस्थित रहे।