966
views
views

बालकों और बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
सीधा सवाल। बस्सी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने मंगलवार को बस्सी स्थित भगवती बाल गृह एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने बालगृह में उपस्थित बच्चों और वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने खाना, साफ-सफाई और पानी जैसी बुनियादी सेवाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, अधिवक्ता संदीप सेठीया और बालगृह के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
सचिव ने कहा कि ऐसे निरीक्षण से संस्थाओं में मानक बनाए रखने और सभी लाभार्थियों को उचित सुविधाएं देने में मदद मिलती है।