views
विभिन्न प्रखण्डों के दायित्वों की हुई घोषणा, संगठन को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाने का आह्वान

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा/बड़ीसादड़ी।
छोटीसादड़ी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर के वीर सावरकर सभागार में विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन ने और जिला मंत्री भरत पालीवाल ने की। इस अवसर पर विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने बताया कि बैठक का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद की आचार पद्धति के अनुसार भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रखण्ड मंत्री चमनसिंह सारंगदेवोत ने अतिथियों का परिचय कराया। पहले सत्र में विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक ने परिषद की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने साप्ताहिक सत्संग पर बल देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने और ग्राम स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया। जिला मंत्री भरत पालीवाल ने धर्म रक्षा निधि, बाल उपासना केन्द्रों के संचालन और संगठन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, जिला उपाध्यक्ष भगवतीदेवी शर्मा ने दुर्गा वाहिनी की कार्यप्रणाली और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में जिले के सभी आयाम प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। बजरंग दल जिला संयोजक शमशेर सिंह ने गीता जयंती, बलिदान दिवस जैसे आयोजनों को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया। साथ ही बड़ीसादड़ी, बोहेड़ा, छोटीसादड़ी और सांवलियाजी में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित करने तथा बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 14 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री भरत पालीवाल ने विभिन्न प्रखण्डों में नये दायित्वों की घोषणा की जिसमें निंबाहेड़ा नगर उपाध्यक्ष मीना राठौड़, प्रखण्ड उपाध्यक्ष अंजना धाकड़, छात्रा सम्पर्क प्रमुख तुलसी जैन, छोटीसादड़ी प्रखण्ड संयोजक विजय माली, बड़ीसादड़ी सह संयोजक पंकज टेलर, सुरक्षा प्रमुख प्रदीप मेनारिया, सह प्रमुख चिंटू धाकड़ व पंकज जाट, सत्संग प्रमुख रामनिवास बानसी, सह प्रमुख राहुल गुर्जर, समरसता प्रमुख अविनाश लोहार, सह प्रमुख कैलाश मीणा व अभिषेक हरीजन, सेवा प्रमुख नवदीप सिंह सोलंकी, सह प्रमुख रामनारायण डांगी, सम्पर्क प्रमुख श्रवण जणवा, सह प्रमुख सोनू सेन व पवन अहिर, प्रचार प्रमुख अनिल ओड, सह प्रमुख शांतिलाल रावत, गौ रक्षा प्रमुख दिनेश रावत, सह प्रमुख रोहित वैष्णव, धर्म प्रसार प्रमुख लक्की गवारिया, सह प्रमुख पप्पी मेनारिया, धर्माचार्य प्रमुख गोविंद सिंह चुंडावत, सह प्रमुख दिनेश रावत, मातृशक्ति संयोजिका अंकिता मेहता, दुर्गा वाहिनी संयोजिका गरीमा नागौरी को नवीन दायित्व की घोषणा की। नव नियुक्त दायित्ववानों को उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने का संकल्प लिया। अंत में जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन ने लव जिहाद जैसे सामाजिक विषयों पर सजग रहने का आह्वान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। प्रखंड अध्यक्ष संजय धींग और प्रखंड संयोजक बलबीर सिंह द्वारा नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।