views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। प्रदेश में एक बार फिर गायों में लंपी रोग फैलने लगा है। कई जिलों के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉकों में भी इसके मामले सामने आए हैं। प्रशासन और पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।
इसी क्रम में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बैठक लेकर गोशाला संचालकों और अधिकारियों से रोग नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित गोवंश को तुरंत आइसोलेशन सेंटर में रखा जाए और सभी गोशालाओं में साफ-सफाई, दवाई और टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत स्तर पर टीम सक्रिय रहे और किसी भी रोगग्रस्त गोवंश की सूचना तुरंत दें। उन्होंने कहा कि रोग नियंत्रण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, नगर परिषद अधिकारी, पशु चिकित्सक और विभिन्न गोशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।