views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जितेन्द्र कुमार गढ़वाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को राज्य स्तर पर विशेष योग्यजन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/संस्थाओं/कार्यालयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र 17 अक्टूबर तक कार्यालय समय में कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु आवेदन दो श्रेणियों में आमंत्रित किए गए हैं।
प्रथम श्रेणी में ऐसे विशेष योग्यजन आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रोल मॉडल अथवा किसी अन्य क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विशेष योग्यजन।
द्वितीय श्रेणी में वे व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्थाएं, कार्यालय या एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं जो विशेष योग्यजनों के कल्याण, उत्थान और समावेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं।
आवश्यक दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट http://dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।