views

प्रणित चौरसिया बने इकाई अध्यक्ष और प्राची सनाढ्य बनी इकाई सचिव
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ जिले के चित्तौड़ नगर के विजन कॉलेज की नवीन परिसर कार्यकारणी का गठन हुआ नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़ नगर इकाई के विजन कॉलेज चित्तौड़गढ़ के नवीन परिसर कार्यकारणी का गठन किया गया।सत्र 2025-26 के नवीन परिसर कार्यकारणी में महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रणित चौरसिया
बने व ईकाई उपाध्यक्ष उज्जवल मेनारिया, मुकुल सारस्वत, सुरेश चीनिया,अक्षत वैष्णव, पीयूष कनौजिया ईकाई सचिव प्राची सनाढ्य , इकाई सह सचिव महेन्द्र सिंह राठौड , आशुतोष सेन, यश शर्मा, व एसएफएस संयोजक नेहा खत्री, सह संयोजक कारण सिंह, एसएफडी संयोजक रितिक श्री माली , अविनाश सिंह, कार्यकारणी सदस्य देवीलाल तेली की घोषणा की गई इस दौरान जिला विस्तारक सौरभ राठौर ने सभी छात्रों को कार्यकारिणी के विषय में बताया वह आगामी योजना पर चर्चा की । और पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष सावन पटवा,मोहित वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।