views

वॉलीबॉल में प्रताप क्लब, कबड्डी में रॉयल चैलेंजर और रस्साकशी में दुर्गा वाहिनी रही विजेता
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसेन में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और जोश देखने को मिला।
महोत्सव के संयोजक मिठ्ठू सिंह पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रताप क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। रस्साकशी में दुर्गा वाहिनी की टीम विजेता रही। वहीं कबड्डी में रॉयल चैलेंजर की टीम ने बाजी मारी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, जिला परिषद सदस्य व भाजपा मंत्री कैलाश चंद्र जाट उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथियों में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप लड्डा, बानसेन प्रशासक कन्हैया लाल वैष्णव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल जाट, एससी मोर्चा अध्यक्ष रवि खटीक, रमेशचंद्र सोनी, मांगीलाल लोढ़ा उपसरपंच, जीएसएस अध्यक्ष नारायण लड्ढा, रामसिंह सिसोदिया, बूथ अध्यक्ष शंभूलाल जाट, पूर्व बूथ अध्यक्ष भगवतीलाल लक्षकार, बंशीलाल सुथार, हरीश शर्मा, नारायणलाल जाट, नारायण कलाल, सोनू शर्मा, गोपु जाट, धनराज डेरू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खेलों के सफल संचालन में निर्णायक टीम के अरविंद तिवारी, सत्येंद्र बर्डवाल और शिवलाल सुखवाल का विशेष सहयोग रहा।
महोत्सव के सह संयोजक शंभूलाल जाट (जेतपुरा) ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
महोत्सव के दौरान खेल मैदान में उत्साह का माहौल रहा और खिलाड़ियों ने खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का परिचय दिया। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रेरक उदाहरण बन रहे हैं।