views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विद्युत निगम की ओर से आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी सेती जीएसएस से जुड़े 11 केवी सैगवा हाउसिंग बोर्ड फीडर पर रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते सैगवा हाउसिंग बोर्ड, वैशाली नगर, ऋषभ नगर, चित्रकूट नगर, श्रीराम कॉलोनी, मयूर विहार, शारदा रॉयल ग्रीन, सनसिटी, श्याम नगर, बालाजी नगर, गोकुलधाम सोसायटी, तिलक नगर, रूप नगर, प्रेम रेजिडेंसी और महेशपुरम क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार चंदेरिया जीएसएस के 11 केवी नं. 1 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इनमें आनंद विहार कॉलोनी, आनंद विहार विस्तार, मां साईं स्कूल, कबीर कॉलोनी, एपी व्यास कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, चित्रकूट कॉलोनी, बंशी विहार, यश कॉलोनी, मौसम विभाग परिसर और राम राखी होटल के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान बिजली उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें तथा असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।