views

सीधा सवाल। बिनोता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन मंगलवार को पश्चिम मण्डल निंबाहेड़ा के भगवानपुरा और गुडाखेड़ा ग्राम पंचायतों में हुआ। खेलों में ग्रामीण अंचल के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देशानुसार तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पश्चिम मण्डल निंबाहेड़ा के उपाध्यक्ष एवं सांसद खेल महोत्सव सह-संयोजक प्रहलाद प्रजापत उपस्थित रहे। उन्होंने खेल मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व संगठन मंत्री उदयसिंह रावत, उप सरपंच ओमप्रकाश टांक, संयोजक मुकेश जाट, सह संयोजक गोवर्धन रावत, पूर्व सरपंच मथुरालाल रावत, शंकरसिंह रावत, चुन्नीलाल रावत, राजकुमार रावत, बाबूसिंह रावत, वर्दीसिंह रावत, भूरसिंह रावत (वार्ड पंच), प्रभुलाल रेगर, भगवानपुरा संयोजक रामप्रसाद धाकड़ (मण्डल उपाध्यक्ष), जीवन धाकड़ (शक्तिकेंद्र संयोजक), बगदीराम धाकड़ (पूर्व सरपंच), गणपत धाकड़, देवीसिंह शक्तावत (सह संयोजक), इंद्रपाल सिंह, समरसिंह, परमानंद धाकड़ और संजय टांक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परसराम कुमावत, उपप्रधानाचार्य दीपक अन्यावड़ा सहित समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी और ग्रामीणजन भी इस आयोजन में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि प्रहलाद प्रजापत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा “यह खेल महाकुंभ आपकी प्रतिभा को सामने लाने का सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद सी.पी. जोशी के प्रयासों से यह आयोजन युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आप सभी खेल भावना के साथ हिस्सा लें और अपने गांव का नाम रोशन करें।”
खेल महोत्सव के दौरान खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मैदान में युवाओं के जोश और ग्रामीणों के उत्साह से माहौल खेलमय हो गया।
कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक शंभूलाल जाट (जेतपुरा) ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजन में सहयोग देने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।