views

सीधा सवाल। बेंगू। बेगूं थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है। चोरी की एक मोटरसाईकिल भी बरामद।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 04 अक्टूबर को प्रार्थी प्रकाशचन्द्र धाकड निवासी चन्दाखेडी ने बेगूं थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि एक मोटरसाईकिल हीरो पेशन प्लस दिनांक 02 अक्टूबर को सांय 7.30 करीब कमोटरसाईकिल से बेगूं से अपने ग्राम चन्दाखेडी जा रहा था कि गांव श्रीनगर के बाहर खेल-टंकी के पास मेरी मोटरसाईकिल को खड़ी कर लघुशंका करने गया था। वापस आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात बदमाशान चोरी करके ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर उक्त घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीवाईएसपी अजंलिसिह के नेतृत्व में थानाधिकारी शिवलाल मीणा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई श्यामगिरी मय जाप्ता कानि सुरेन्द्र,मनोहर की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान गठित टीम के द्वारा तकनिकी सहायता व हयूमन इन्टैजेन्सी का प्रयोग करते हुए सदिग्ध आरोपी भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना अंतर्गत चिताबडा निवासी नरेश उर्फ गूगा कन्जर पिता रामपाल कन्जर को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा प्रकरण हाजा का मशरूका माल मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्त गिरप्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है। एवम् चोरी की अन्य वारदातों के बारे मे पुछताछ जारी है। और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।