views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में मंगलवार को वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुए समारोह की मुख्य अतिथि स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव थी। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबू लाल शिवरान ने बताया कि स्कूल में वायु सेना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। एनसीसी के कैडेट बलराज सिंह ने भारतीय वायु क्षेत्र की सुरक्षा के क्षेत्र में वायु सेना की जबरदस्त क्षमता का महिमामंडन करते हुए वायु सेना की उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर कैडेट्स को भारतीय वायु सेना पर आधारित एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री दिखाई गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि भारतीय वायुसेना न केवल हमारे आकाश की रक्षा करती है, बल्कि जब भी देश पर कोई संकट आता है चाहे वह युद्ध हो, प्राकृतिक आपदा हो या मानवता की सेवा का कोई अवसर हमारी वायुसेना हर बार सबसे आगे खड़ी मिलती है। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को वायुसेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा वायुसेना के जवानों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण को कोटि-कोटि नमन किया एवं सभी को भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई दी। मंच का संचालन कैडेट भविष्य सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे।