views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। मौसमी बिमारीयो की रोकथाम व बचाव हेतु चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीमो द्वारा घर-घर सर्वे, एन्टीलार्वा, एन्टी एडल्ट, सोर्स रिडक्शन एंव आईईसी गतिविधिया की जा रही है।
डॉ ताराचन्द गुप्ता मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताय कि डेगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, स्क्रब टायफस की रोकथाम, नियंत्रण, बचाव के लिये 01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक जिले में 899 टीमो के द्वारा 1,07,877 घरो का सर्वे किया गया, जिसमें 2,15,400 व्यक्तियो की जांच की गई। जिसमें से 1873 बुखार के रोगी पाये गये, जिन्है मौके पर ही टीम द्वार उपचार दिया गया है। 832 घरो में लार्वा पाया गया, जिन्हे उपचारित किया गया। घरो में पाये गये 63,346 कन्टनरो को जांचा गया, जिसमें से 2,966 कन्टेनरो में लार्वा पाया गया जिन्हे मौके पर ही उपचारित किया गया। टीमो ने अनावश्यक पानी से भरे 10,972 पात्रो को खाली करवाया गया एंव 1,623 स्थानो पर टेमीफोस एंव एमएलओ 2,447 जगहो पर डाला गया। जिले मे फोंगिग 122 स्थानो पर विभाग द्वारा फोंगिग करवायी गई। टीमो के द्वारा सर्वे के दौरान घर-घर पेम्पलेट वितरण किया जा रहा है।
ओपीडी पर्ची पर जागरूकता हेतु सील
उन्होने बताया कि जनजागरूकता के लिये चिकित्सा संस्थानो में आने वाले रोगियो की ओपीडी पर्ची पर भी मौसमी बिमारीयो की रोकथाम, बचाव, नियंत्रण हेतु सील के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। डॉ गुप्ता ने बताया कि बिमारीयो की रोकथाम के लिये आमजन भी अपनी भुमिका का निर्वहन करे:-
- घर के आस पास सफाई रखे।
- घर के पास अनावश्यक पानी ईकठ्ठा नही होने दे। - लक्षण पाये जाने पर चिकित्सक सलाह से उपचार लेवे।
- पुरानी अथवा अपने स्वंय के विवेक से बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवा न स्वंय ले न बच्चो को देवे।
बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम के लक्षण पाये जाने पर लापरवाही नही बरते, तुरन्त चिकित्सक से सलाह अनुसार आमुल उपचार लेवे।
फोगिंग नगर परिषद्, नगर पालिका एंव ग्राम पंचायत के जिम्मे
नगर परिषद् चित्तौडगढ द्वारा शहर मे वार्ड वार कार्ययोजना अनुसार मच्छर रोधी फोंगिग कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद् के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि फोंगिग कार्य वाहन के द्वारा गांधीनगर, चन्देरिया, प्रतापनगर, बापूनगर, गोल प्याउ, कैलाश नगर, लवकुश नगर, सैगवा, सैथी, खटीक मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, ब्रहमपुरी में फोंिगग कार्य करवा दिया गया है। वर्तमान में फोंगिग कार्य निरन्तर जारी है। अगामी दिनो में दीपावली तक फोंगिग कार्य किया जावेगा। नगरपालिका कपासन, बडीसादडी, रावतभाटा, निम्बाहेडा, बैगू में भी फोंगिग कार्य करवाया जान रहा है।