views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्या की निराकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा नगर परिषद प्रशासक एवं आयुक्त को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष जीवन कोदली ने बताया कि नगर परिषद कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं से विगत कई समय से जूझ रहे हैं जिनका निराकरण आवश्यक हो गया है। गुरूवार 9 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पिछले 30-35 वर्ष से लम्बित भूखण्ड आवंटन की मांग को पूर्ण करते हुए रियायती दर पर भूखण्ड आवंटित किये जाने, राजस्थान सरकार की घोषणा अनुरूप पूर्व की भाँति फेस्टिवल अलाउन्स व आसान किश्तों पर ऋण दिये जाने, दीपावली पर्व पर एडवांस वेतन दिये जाने, सफाई कामगार कक्ष उपलब्ध करवाने, एल-1 से एल-2 का लाभ दिलाया जाने, करीब 2 साल से नहीं हुए वर्दी का भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की गई।
इस दौरान संभागीय अध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, नगर अध्यक्ष संतोष टांक, नगर मंत्री विजय चन्नाल, वन्दना लोठ, सीमा बेनीवाल, मुकेश घावरी, मुकेश गोरण, महेन्द्र जदिया, नूतन टांक, सुनीता कोदली, आनन्द घावरी, प्रहलाद बूरठ, बाबूलाल कंडारा, राजेश नकवाल, राजा लश्करी, सुनिल बूरठ, सत्यनारायण बेनीवाल सहित कई सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।