views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के विभिन्न जिलों की त्रिदिवसीय बालिका विद्यालयों की खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता विद्या निकेतन उमावि गोलवलकर नगर में सम्पन्न हुई।
प्रधानाचार्य ललिता कुंवर राठौड़ ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुशीला लड्ढा, पार्षद बालकिशन भोई थे।
मुख्य अतिथि आक्या ने खेलों को व्यक्तित्व विकास का माध्यम बताते हुए खेल भावना को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रान्तीय सचिव मानेंग पटेल ने प्रान्त भर से आई 140 बालिकाआें और स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं को प्रेरक पाथेय प्रदान किया। मंचासीन अतिथियों और मंत्री ज्ञान मेहता, विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल, सचिव सीमा मेहता ने विजेता टीम की बालिकाओं को मेडल, प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की।
त्रिदिवसीय खेलकूद कार्यक्रमों का प्रतिवेदन सह खेल प्रमुख मधुसुदन शर्मा ने प्रस्तुत किया। संचालन जिला सचिव कैलाश शर्मा ने करते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तरूण वर्ग में झालावाड़, किशोर वर्ग में अजमेर और बाल वर्ग में झालावाड़ की टीम रही वहीं द्वितीय स्थान पर बाल वर्ग में अजमेर, किशोर में राजसमंद की टीम विजेता रही। समापन की घोषणा पार्षद बालकिशन भोई ने की।
मुख्य अतिथि आक्या द्वारा जनजाति क्षेत्रों में संचालित विद्या भारती संगठन की योजना के अन्तर्गत एकल विद्यालयों के लिए वर्षभर के खर्चे की राशि 25 हजार का सहयोग करने वाले जिले के भामाशाह रश्मि जैन, ज्ञान मेहता, कुंतल तोषनीवाल, सुनीता बलदवा, चित्तौड़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान प्रतिनिधि का उपरना पहना कर, शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान भी किया। कार्यक्रम में जिला समिति सदस्य धर्मनारायण भारद्वाज, जगदीशचन्द्र टेलर, दिनेशचन्द्र भट्ट, दीपक सिंह कसाना, प्रान्त के निर्णायक, जिले के सहयोगी प्रधानाचार्य, प्रबंधक उपस्थित थे। अंत में आभार जिला मंत्री ज्ञान मेहता ने जताया।